मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक (NITI Aayog Governing Council Meeting) में शामिल हुए. जिसमें विकसित भारत को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. सीएम ने बैठक को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है.

इसे भी पढ़ें : माफिया की पकड़ में प्रयागराज मेडिकल कॉलेज : इलाहाबाद हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी, महाकुंभ का जिक्र कर कह दी ये बात
X पर किए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में सहभाग कर मार्गदर्शन प्राप्त किया. बैठक में “विकसित राज्य और विकसित भारत 2047” विषय पर गहन विचार-विमर्श हुआ. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत-विकसित राज्य’ के पुनीत लक्ष्य की सिद्धि में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश ‘टीम इंडिया’ के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें