लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बैक टू बैक विभिन्न जनपदों के दौरे पर रहेंगे. वे आज बलराम, बहराइच और श्रावस्ती जाएंगे. जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले सीएम योगी बलरामपुर जाएंगे. वे सुबह घुघुलपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से बलरामपुर पहुंचने के बाद 10 बजे वे नवनिर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे 11.25 बजे मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.
यहां से सीएम योगी दोपहर करीब 2 बजे बहराइच जाएंगे. जहां वे भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही ग्रामवासियों से चर्चा भी करेंगे. कैसरगंज के मंझारा तौकली में हो रहे भेड़ियों के हमले की जानकारी लेंगे. 2:05 से लेकर 2:45 तक CM का कार्यक्रम रहेगा. 2:45 पर CM योगी श्रावस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी के नेतृत्व में 6 दशक बाद यूपी को मिली जम्बूरी की मेजबानी, नवंबर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 35 हजार लोगों के लिए बनाए जाएगी टेंट सिटी
इसके बाद 3:15 बजे योगी भगवान लवकुश की धरती श्रावस्ती पहुंचेंगे. 3:20 बजे महर्षि वाल्मीकि आश्रम का दौरा करने के बाद विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी इसके बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि श्रावस्ती में योगी 510 करोड़ की 54 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के पात्रों और बाढ़ प्रभावित परिवारों को सहायता राशि वितरण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को ऋण वितरण और मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें