Mahakumbh 2025. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में प्रेसवार्ता की. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसकी चर्चा हो रही है. सीएम ने प्रस कॉन्फ्रेंस के अंत में सभी मंत्रियों को बुलाया. उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान अपने मंत्रियों को आवाज दी. कुछ मंत्री नहीं दिख रहे थे तो सीएम ने कहा कि ‘राजभर जी और अपने आशीष पटेल जी कहां गए, निषादराज कहां हैं ये लोग?’ फिर उन्होंने पीछे देखा और मंत्रियों को देखकर कहा कि ‘आप लोग पीछे क्या छिपे हैं, इधर आइए.’

इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रभु की ही कृपा है. प्रभु आज ही के दिन 500 साल बाद अयोध्या में विराजमान हुए थे. आज पहली बार उत्तर प्रदेश का पूरा मंत्री परिषद यहां पे आया है. मुझे लगता है कि अगले कुंभ की क्या स्थिति होती है, लेकिन उसका इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश का ये मंत्री परिषद प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां पर प्रयागराज की धरती पर प्रस्तुत कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video

सीएम ने आगे कहा कि पिछले 6 वर्ष में जिस तरह से प्रयागराज का कायाकल्प हुआ है, ये इंफ्रास्ट्रक्चर प्रयागराज को वैश्विक पहचान दिलाने में सफल होगा. आप सभी को फिर से एक बार मैं धन्यवाद देता हूं.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या से पहले बढ़ाई गई महाकुंभ की सुरक्षा, 1542 मुख्य आरक्षियों को किया तैनात, 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना

सीएम ने पूरे मंत्री परिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए सभी संतों, श्रद्धालुओं के साथ ही लोकतंत्र के सजग प्रहरी मीडिया का ह्रदय से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पहली बार उत्तर प्रदेश का संपूर्ण मंत्री परिषद उपस्थित है. मंत्रियों ने आज यहां पर बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की है. प्रदेश के विकास से जुड़ हुए जो नीतिगत निर्णय हैं उन मुद्दों पर चर्चा हुई है.