IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में आज भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी और टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस शानदार जीत पर सीएम योगी ने टीम को बधाई दी है.

Yogi-CM

सीएम योगी ने टीम इंडिया को विराट विजयी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत टीम की मेहनत, जज्बा और जुझारूपन का नतीजा है. बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर दर्ज शानदार जीत की. विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, 100 रन बनाए, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025ः 13वीं बार प्रयागराज पहुंचेंगे CM योगी, जानिए कब और कहां जाएंगे मुख्यमंत्री…

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद