Hindu New Year 2082 Chaitra Navratri. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के साथ ही विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सनातन संस्कृति के नए साल की शुरुआत हो चुकी है. आज से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई है. इसके साथ ही आज शक्ति साधना के पर्व चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो गई है. जिसका आज पहला दिन है. आज मां भगवती के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना होगी. देश समेत प्रदेश के सभी मंदिरों में नव वर्ष और नवरात्रि की धूम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष (2082) और नवरात्रि की शुभकामनाऐं दी हैं.

सीएम ने X पर लिखा है कि ‘नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं! यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे, आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है.’ इसके साथ ही सीएम ने चेटीचंड की भी बधाई देते हुए लिखा कि सामाजिक सद्भावना का संदेश देते पावन चेटीचंड पर्व (भगवान झूलेलाल जयंती) की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. धर्म, सत्य, न्याय और समानता के प्रतीक भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे, सभी को आरोग्यता और समृद्धि की प्राप्ति हो यही प्रार्थना है.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER UPDATE : आज से बढ़ सकती है गर्मी, जानिए कितना है प्रदेश का तापमान

चैत्र नवरात्रि की दी बधाई

वहीं सीएम ने चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए लिखा कि ‘चैत्र नवरात्रि’ का पावन प्रथम दिवस जगज्जननी मां शैलपुत्री की आराधना को समर्पित है. मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत पर अपनी कृपा बनाए रखें, आपके आशीर्वाद से चहुंओर समृद्धि और खुशहाली का वास हो.