पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 (Men’s Junior Asia Cup 2024) में भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से मात दी. इस शानदार जीत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही आगे भी जीत के लिए कामना की.

सीएम ने लिखा कि ‘Congratulations CHAMPIONS… Men’s Junior Asia Cup 2024 में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी गर्वित और हर्षित हैं. Team India के सभी सदस्यों का अभिनंदन. विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, यही मंगलकामना है. जय हिंद.’

इसे भी पढ़ें : जब तक आस्था है कोई भारत का बाल भी बाका नहीं कर सकता- सीएम योगी

हैट्रिक पूरी

बता दें कि अरायजीत सिंह हुंदल के चार गोल कर डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने बुधवार को मेंस जूनियर हॉकी एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक पूरी की. ये भारत का पांचवां खिताब था. इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में भी भारत ने इस खिताब को अपने पाले में किया था.