प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब पीएम मोदी के निशाने पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान है. पीएम मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं. जबकि पीएम मोदी 4078 दिनों से इस पद पर हैं. इस पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बधाई दी है.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4,078 दिनों की अखंड राष्ट्रसेवा, कर्तव्य की कालजयी साधना बन चुकी है. आपका हर क्षण, हर निर्णय माँ भारती के वैभव को समर्पित रहा है. विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह यात्रा, लोकतंत्र की वह विजयगाथा है, जिसमें गरीब की गरिमा और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को युगद्रष्टा दृष्टि मिली. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों की ओर से आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी’.

इसे भी पढ़ें : बसपा को भा गया भाजपा सरकार का फैसला! कानून मंत्री के बयान की कयाल हुई मायावती, सराहना करते कह दी बड़ी बात

पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद जन्मे हैं और सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहे. वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं. पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के बाद लगातार पद पर रहने वाले पहले नेता भी हैं. पंडित नेहरू के बाद वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं. मोदी किसी गैर हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले नेता भी हैं.