लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज दिल्ली (Delhi) दौरे पर रहेंगे। जहां वे भारत मंडपम में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में सड़क परिवहन, राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP Assembly by-election: सीएम योगी ने यूं ही नहीं संभाला 2 सीटों का प्रबंधन, जानिए क्या है इसके सियासी मायने ?

सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वे भारत मंडपम में होने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली प्रस्थान से पहले मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे।