Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार (3 नवंबर) को दरभंगा पहुंचे, जहां एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि, आरजेडी और कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही हैं, राम द्रोही हैं। उन्होंने कहा कि, आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए- पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर. यह गठबंधन तीन बंदर की जोड़ी है।

महागठबंधन पर जमकर बोला हमला

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज, INDI गठबंधन के अपने तीन और बंदर आ गए हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू। सीएम ने कहा- पप्पू सच नहीं बोल सकता… टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता… ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया। बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया। ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं। कट्टा-बंदूक लेकर बिहार की व्यवस्था को धूमिल करने का काम किया था।

अब यहां दंगा, नरसंहार नहीं होता- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि, अब यहां कोई दंगा, नरसंहार, अराजकता नहीं है। हमारी मिथिला भी चंगा है। विकास के पथ पर आगे बढ़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, ये धरती इतनी महत्वपूर्ण है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा करके हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया था कि राम है ही नहीं। आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप करने का, दंगों की आग में झोंकने का पाप किया था।

ये भी पढ़ें- ‘पिछली बार दो दिनों के लिए देखा था सपना’, तेजस्वी के दावे पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, सम्राट चौधरी ने कहा- लालू परिवार को हटा लेना चाहिए टिन का चश्मा