लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीएम आवास में ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर से आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं. सीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनता दर्शन में आज सबसे ज्यादा जमीन विवाद से जुड़े मामले आए. प्रयागराज से आए सीआरपीएफ के जवान ने भी जमीन से जुड़े मामले को लेकर सीएम शिकायत की. जिस पर योगी ने स्थानीय प्रशासन को इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया.
वहीं सहारनपुर से आई एक महिला ने बताया कि उसके पास राशन कॉर्ड नहीं है. जब वह राशन लेने गई तो डीलर ने अभद्रता की. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि हर जनसेवक आमजन से व्यवहार ठीक रखे. दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : BJP के संपर्क में अखिलेश के चाचा, मंत्री पद का ऑफर… शिवपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा
जनता दर्शन में कैसे पहुंचें?
बता दें कि जनता दर्शन (CM Yogi Janta Darshan) में जाने के लिए किसी विशेष प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. जनता दरबार में कोई भी नागरिक सीधे पहुंच सकता है और अपनी शिकायत या समस्या मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों बता सकता है. हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि लोग अपनी समस्याओं को जनसुनवाई पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in) पर पहले से ही ऑनलाइन दर्ज करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें