आज, 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. इसी बीच अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया. सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखक्षनाथ मंदिर में योग किया. गोरक्षनाथ मंदिर के स्मृति भवन में CM योगी के साथ सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे.

योग दिवस पर प्रदेश को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए योग जरूरी है. अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं. योग जीवन का अनुशासन है. योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ होता है. मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी है. हजारों वर्षों से योग हमारा हिस्सा है. योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है. योग से तमाम तरह की समस्याएं हल होती हैं. भारत की ऋषि परंपरा का उपहार है योग. योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है. योगरूपी परंपरा पर हमें गर्व है. भारत ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया.

वहीं सीएम योगी ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की बधाई भी दी है. ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. योगी ने कहा, ”समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों।”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक