लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 1148 पदों पर उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया को शुचिता, पारदर्शिता और निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए पूरा किया गया है. इन नियुक्तियों में कोई प्रश्न नहीं खड़ा कर सकता है और न ही भाई भतीजे वाद का आरोप लगा सकता है.
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश प्रश्न प्रदेश था, वहीं पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर उभरा है. समारोह में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं उनके चेहरे की चमक बता रही है कि उन्होंने मेहनत की थी और अपने अभिभावकों की तमन्ना को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर सामान्य नागरिक, व्यापारियों और महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव है. ऐसे में इस विश्वास को और मजबूत करने के लिए पुलिस फोर्स को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए जोनल स्तर पर फॉरेंसिक लैब स्थापित की जा चुकी है. प्रदेश में पहले यूपी पुलिस एंड फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में पाठ्यक्रम इस सत्र में प्रारंभ होने जा रहा है.
योगी ने कहा कि हाल ही में गोरखपुर में बने दो मॉडल थानों का उद्धाटन हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उसे वर्टिकल बनाया गया है. इन थानों के हर कमरे में एसी लगा हुआ है. प्रदेश के थानों में सीसीटीवी लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. वहीं 17 नगर निगमों में सेफ सिटी के तहत जोर शोर से काम किया जा रहा है ताकि सीसीटीवी में हर हरकत कैद हो जाए. इससे यहां पर कोई भी चैन स्नैचिंग, डकैती और लूट का दुसाहस नहीं कर पाएगा.
इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक