लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को लोक भवन में UPPSC के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. सीएम योगी ने कृषि सेवा वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि यूपी कृषि प्रधान राज्य है. अन्नदाता किसान भाइयों की मदद करना.
दरअसल, सीएम योगी ने राजधानी स्थित लोक भवन में 431 कृषि से वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. हम कृषि प्रधान राज्य में रहते हैं. इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट से मुख्तार अंसारी को नहीं मिली राहत, HC ने याचिका को किया खारिज
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कृषि विकास दर लगातार बढ़ रही है. यूपी जैसा राज्य में किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है. किसानों को 6 हजार रुपए मिल रहे हैं. 30 हजार किसानों को सोलर पैनल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ खड़ी है. प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, आज संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अखिलेश यादव करेंगे चर्चा
सीएम योगी ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात दे रहे हैं. प्रगतिशील किसानों में बहुत ज्यादा सामर्थ्य है. यूपी में कृषि की अच्छी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि PM कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रदेश में हम लोगों ने विगत 5-साढ़े 5 वर्षों में 22 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाई है.
इसे भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, BJP नेताओं का होगा जमावड़ा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक