गोरखपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान छेड़ा है. बीजेपी के दीवार लेखन अभियान के तहत सीएम योगी ने मंगलवार को जटाशंकर इलाके में श्री विश्वकर्मा भगवान पंचायत मंदिर की दीवार पर कमल का फूल बनाया. उन्होंने स्लोगन लिखे, फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार. 

मुख्यमंत्री ने चुनावी सफलता के लिए मतदाताओं से बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे बूथ जितने मजबूत होंगे, वोटर्स से संवाद जितना बेहतर होगा, हमारे प्रत्याशी उतने ही भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.  2024 में हम सबका एक ही संकल्प होना चाहिए, एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा की सीटों की संख्या 400 पार. दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ मकर संक्रांति के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से किया था. भाजपा महानगर इकाई के अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तरह इसे भी सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें – UP MLC उपचुनाव : BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जानिए किसे मिला टिकट

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदाताओं से संवाद से जुड़े कार्यक्रम भी होने हैं. चुनाव से पहले यूपी में 3 बड़ी रैलियां होनी हैं. दीवार लेखन अभियान भी बहुत महत्वपूर्ण. उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, सभी पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों को पूरी जिम्मेदारी से भूमिका निभानी होगी. जहां भी स्पेस दिखे, वहां कमल का फूल बनाकर फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार लक्ष्य चार सौ पार लिख दिया जाना चाहिए. किसी की निजी संपत्ति पर लिखने से पहले उसकी अनुमति जरूर लें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक