प्रयागराज में फूलपुर स्थित इफको प्लांट में गैस रिसाव की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दु:ख जताया है.
आलोक वर्मा, लखनऊ। प्रयागराज में फूलपुर स्थित इफको प्लांट में गैस रिसाव की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि फूलपुर स्थित एक प्लांट में गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से मन बेहद दुःखी है. स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है. सभी घायलों का समुचित इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
आपको बता दें कि प्रयागराज के इफ्को प्लांट में मंगलवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया. प्लांट की यूरिया यूनिट में अमोमिया गैस के लीकेज से दो कर्माचारियों की मौत हो गई जबकि 15 की तबीयत बिगड़ गई. बीमार कर्मचारियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, 8 कर्मचारियों की गंभीर हालत होने के चलते उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. यूरिया यूनिट में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के समय प्लांट में 100 से अधिक कर्माचरी काम कर रहे थे.