लखनऊ. देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा और श्री गुरु नानक देव जी महराज का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. कार्तिक पूर्णिमा का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है. साथ ही इसी दिन श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व भी मनाया जाता है. दोनों ही पर्व सनातन और भारतीय संस्कृति में आस्था का पर्व है. कार्तिक पूर्णिमा और श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

सीएम ने कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देते हुे कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परम्परा में इस अवसर का विशेष महत्व है. भगवान विष्णु ने इसी दिन मत्स्य अवतार लेकर प्रलय के अंत तक सप्त ऋषियों एवं वेदों की रक्षा की, जिससे पुनः सृष्टि का निर्माण सम्भव हो सका. इसके साथ ही, भगवान शंकर ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का अंत किया. उन्होंने कहा कि यह पर्व मानव मात्र को प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें : कार्तिक पूर्णिमा : देव दीपवाली पर आज अनगिनत दीपों की रोशनी से नहाएगी काशी, सीएम योगी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

वहीं श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सीएम ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का सामाजिक सद्भाव का संदेश भारत की सनातन परम्परा का अंग है. गुरु नानक देव जी एक युग दृष्टा समाज सुधारक थे, जिन्होंने आडम्बरों और अंधविश्वासों का प्रतिकार करके समाज को नई दिशा प्रदान की. गुरु नानक देव जी भक्ति की पराकाष्ठा थे. उनकी वाणियों की सच्चाई और लोक कल्याण का भाव आज भी हम सभी का मार्गदर्शन कर रहा है.