लखनऊ. सीएम योगी ने छठ पर्व की बधाई दी है. उन्होंने भगवान सूर्य से जुड़े इस महापर्व को अखण्ड आस्था और शाश्वत श्रद्धा का पर्व बताया. सीएम ने सभी प्रदेशावासियों को छठ महापर्व की शुभाकामनाएं दी है. सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने भगवान सूर्य से सबके लिए मंगलकामना की है.

सीएम ने लिखा है कि ‘जगतात्मा भगवान भास्कर के उदयीमान और अस्ताचलगामी दर्शन से आलोकित, मातृशक्ति की अखण्ड आस्था और लोकमानस की शाश्वत श्रद्धा के प्रतीक पावन छठ महापर्व की समस्त श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’

इसे भी पढे़ं : कार्तिक मेले की तैयारी ने खोल दी अफसरों की पोल, गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासन के उड़े होश, जानिए क्या है 600 बीघा जमीन का मामला?

योगी ने आगे लिखा कि ‘सामाजिक एकता और प्रकृति के जीवनदायिनी स्वरूप के प्रति कृतज्ञता के सनातन भाव से सुगंधित यह महापर्व आप सभी के जीवन को सुख और समृद्धि के प्रकाश से आलोकित करे. सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, भगवान दिवाकर और छठी मइया से यही प्रार्थना है. जय छठी मइया.’