Sharadiya Navratri 2025. आज से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है. प्रदेशभर में नवरात्रि की धूम है. देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं को लंबी कतारें देखने को मिल रही है. मंदिरों में भी पूजा-अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने मां जगदम्बा से देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है.
सीएम ने एक्स पर लिखा है कि ‘सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मां भगवती जगदम्बा की आराधना व उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मां सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, यही प्रार्थना है। शुभ नवरात्रि! जय माता की.
इसे भी पढ़ें : Sharadiya Navratri 2025 : शक्ति आराधना के पर्व की शुरुआत, देश समेत UP में भी नवरात्रि की धूम, पहले दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप की होगी पूजा
सीएम ने देवी के नौ स्वरूपों में से पहले स्वरूप मां शैलपुत्री से अखिल विश्व में शांति की कामना की. सीएम ने लिखा कि ‘जगद्धात्री मां भगवती की उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो. मां की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो. जय मां शैलपुत्री.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें