लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा कि हिंदी हमारी भावनाओं, संस्कारों और विचारों की सशक्त अभिव्यक्ति है। यह भाषा जन-जन की संवेदना, रचनात्मकता और संवाद का माध्यम बनकर समाज को जोड़ती है तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखती है।

संस्कृति एवं गौरवशाली परंपरा का दर्पण

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सभी हिन्दी प्रेमियों और प्रदेश वासियों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता, समृद्ध संस्कृति एवं गौरवशाली परंपरा का दर्पण है। संपूर्ण विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस भाषा की सरलता, सहजता और अभिव्यक्ति के सामर्थ्य ने इसे वैश्विक समुदाय में विशेष सम्मान व प्रतिष्ठा प्रदान की है।

READ MORE: यूपी वालों को ठंड से मिलेगी राहत, अयोध्या से सोनभद्र तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए अपने शहर का हाल

आज के वैश्विक परिदृश्य में हिंदी की बढ़ती स्वीकार्यता भारत की समृद्ध सांस्कृतिक चेतना और बौद्धिक परंपरा को विश्व मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है। हिंदी के संरक्षण, संवर्धन और व्यापक उपयोग के लिए यह दिवस हम सभी को निरंतर प्रेरित करता है। आइए, हिन्दी के उत्थान और प्रसार को अपना साझा दायित्व मानते हुए उसे अपनी दिनचर्या, संवाद एवं कार्य संस्कृति में अधिकाधिक स्थान देने हेतु संकल्पित हों।