सीएम योगी की वजह से यूपी में गरीबों को भी मकान मिल रहा है. लखनऊ और प्रयागराज में पहली बार निम्न आयवर्ग और गरीबों का सपना सच हो रहा है. मुख्तार अंसारी के कब्जे से जमीन मुक्त करा निम्न आय वर्ग के लिए सरदार पटेल आवासीय योजना बनाई गई है. जिसमें निम्न आय वर्ग के 72 लोगों की लॉटरी लगी है. सीएम योगी से इन लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाभी मिलेगी. पहली बार अमीरों के महंगे इलाकों में निम्न आय वर्ग का भी आशियाना होगा.
योगी सरकार ने साढ़े आठ वर्षों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दुर्दांत अपराधियों के कब्जे से अवैध संपत्ति मुक्त कराई है. सरकार ने चार स्तरीय एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए 66 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई है. 142 अतिक्रमणियों को भू माफिया के रूप में चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई. योगी सरकार ने माफिया अतीक और मुख्तार अंसारी के कब्जे से अवैध संपत्ति को मुक्त कराते हुए गरीबों के लिए आवास बनाए.
इसे भी पढ़ें : सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले दुकानदारों को बड़ी राहत, योगी बोले- दूसरी जगह व्यवस्थित करने से पहले कोई भी दुकान न तोड़ी जाए
लखनऊ में अवैध कब्जों पर एक्शन
योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से हजरतगंज स्थित बेशकीमती 2,322 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. बेशकीमती जमीन पर योगी सरकार ने गरीबाें के लिए 72 फ्लैट बनाए, जो 3 ब्लॉक में बनाए गए हैं. 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट गरीबों के लिए बनाए गए हैं. 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराह महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है.
प्रयागराज में अवैध कब्जों पर एक्शन
योगी सरकार ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में 15000 स्क्वायर फीट जमीन कब्जा मुक्त करायी थी. इस जमीन पर 4 मंजिला टॉवर में 76 फ्लैट गरीबों के लिए बनाए गए हैं. वर्ष 2023 में सीएम योगी ने गरीबों को अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने फ्लैट की चाबी सौंपी थी. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज में झलवा, सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी-मसारी और झूंसी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था. योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक्शन लेते हुए सभी बेशकीमती जमीन को माफिया के कब्जे से 20 बीघा से ज्यादा जमीन को मुक्त कराया. इन जमीनों पर गरीबों के लिए 700 फ्लैट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. 150 फ्लैट नैनी, 200 फ्लैट झूंसी और 350 फ्लैट झलवा में बनाने की तैयारी चल रही है, ब्लू प्रिंट लगभग तैयार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

