लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम आवास पर सहायक अध्यापक और प्रवक्ता पद के लिए 436 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री की शुरुआती वार्ता 6 जनपदों के चयनित अभ्यर्थियों के साथ हुई.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में कहा कि नवचयनित युवाओं से बातचीत करके बहुत प्रसन्नता हो रही है, उनके आत्मबल और आत्मविश्वास देखकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 वर्ष 10 महीने का कार्यकाल हो रहा है, इस दौरान हमारा यहीं उद्देश्य रहेगा कि सभी को बिना भेदभाव के सभी को लाभ मिले.

हमारा उद्देश्य है कि 19 मार्च को हमारे कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होंगे, तब तक हमारा प्रयास 4 लाख नौकरियों को देने का लक्ष्य है, यह नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दौर में मिल रही है. इस नीति के साथ आप सभी को जुड़ना होगा, अपनी नियुक्ति के पहले उस शिक्षा नीति के ड्राफ्ट का अध्ययन जरूर कर लें। ताकि आपको समाज कल्याण विभाग सहित अन्य कार्यक्रमों रोजगारों के योजनाओं की भी जानकारी होनी चाहिए, इससे आप जानकारी के साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने का योगदान कर सकते हैं.

इस वर्ष चौरी चौरा कांड के सौ वर्ष पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन होगा, इसमें आप भी अपने विद्यालयों में आयोजन कर के कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं, इसी तरह 15 अगस्त को स्वाधीनता के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में अपना योगदान दे सकते है.