लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से चयनित कनिष्ठ सहायकों और एक्स-रे टेक्नीशियनों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही ‘सशक्त समाज’ और ‘समर्थ राष्ट्र’ के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है. इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रही है, इसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ‘एक परिवार’ के लोग पैसा लेकर भर्ती करते थे. उत्तर प्रदेश की जनता को लूटते थे. इसकी जांच चल रही है, पूरी हो गई तो बहुत सारे ऐसे ‘महाभारत के रिश्ते’ बाकी का जीवन जेल में ही बिताने के लिए मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’ : जमीन विवाद की शिकायत लेकर पहुंचा फौजी, तो वहीं राशन दुकान पर अभद्रता की फरियाद सुन सीएम ने दे दी चेतावनी
योगी ने आगे कहा कि 60244 आरक्षकों को भर्ती करने के बाद आज ये सभी यूपी के ही ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षित हो रहे हैं. पहले तो केवल 3000 लोगों की ट्रेनिंग की व्यवस्था थी. भर्ती प्रक्रिया में भी पहले ऐसा ही होता था. हमें बहुत सारी भर्तियों को हमें सीबीआई को सौंपना पड़ता था. एक व्यक्ति आठ-आठ जगह नाम लिखाकर पैसा लिए जा रहा था. वो तो जब जांच हुई तब चीजें सामने आई. ये कौन लोग थे. ये एक परिवार के लोग थे जो जनता को लूटते थे. पहले के प्रक्रिया की जांच चल रही है. जल्द ही पूरी हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें