गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर को माफिया और मच्छर से मुक्ति दिलाई गई। BRD मेडिकल कॉलेज को सपा बेच रही थी। जिसे हमने बचाया। जब विरासत और विकास की सोच वाली डबल इंजन की सरकार आती है तो विकास भी उतनी ही तीव्र गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है।
सीएम योगी ने लिखा कि जब विरासत और विकास की सोच वाली डबल इंजन की सरकार आती है तो विकास भी उतनी ही तीव्र गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। आज जनपद गोरखपुर में 137 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण किया। पूर्ण विश्वास है कि गोरखपुर से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और नेपाल आने-जाने वाले लोगों के लिए यह सेतु सुगम मार्ग प्रदान करेगा।
READ MORE: हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
सीएम योगी ने आगे कहा कि अब यूपी के सामने पहचान का संकट नहीं है। यूपी विकास और विरासत का केंद्र बना है। विकास परिवर्तन का कारक बनता है। 8 साल पहले यहां माफियागिरी थी और बिजली,विकास के लिए लोग तरसते थे। पहले बुनियादी सुविधाओं का आभाव था। जिसे डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



