लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित सहायक परिचालकों और कार्यशाला कर्मचारियों को सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया. प्रदेश में 60,244 आरक्षी नागरिक पुलिस की ऐतिहासिक भर्ती के बाद अब इन कर्मचारियों को भी नियुक्ति पत्र बांटा गया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस एक मॉडल बनी है. नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनकर पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ और ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें : भाजपा की बड़ी बैठक कल, सीएम योगी समेत तमाम नेता होंगे शामिल, इस विषय पर चर्चा संभव

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया.