CM Yogi Janta Darshan. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ लगाया. इस दौरान उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. सीएम योगी ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए. साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए. जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

जनता दर्शन के लिए कैस करे अप्लाई

बता दें कि जनता दर्शन (CM Yogi Janta Darshan) में जाने के लिए किसी विशेष प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. जनता दरबार में कोई भी नागरिक सीधे पहुंच सकता है और अपनी शिकायत या समस्या मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों बता सकता है. हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि लोग अपनी समस्याओं को जनसुनवाई पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in) पर पहले से ही ऑनलाइन दर्ज करें.

इसे भी पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami 2025 : धार्मिक कार्यक्रम में गलती से भी अभद्र गाने बजाए तो पड़ेगा भारी, पर्व मनाने के लिए चंदा लिया तो खैर नहीं

इससे उनकी शिकायत को पहले से रिकॉर्ड में लाया जा सकता है और जनता दरबार (CM Yogi Janta Darshan) में चर्चा के दौरान उसे प्राथमिकता से देखा जा सकता है. जनता दरबार के समय या स्थान में परिवर्तन हो सकता है, इसलिए किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल देखा जा सकता है.