लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को एक्सप्रेस वे कार्ययोजना को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें प्रदेश के निर्माणाधीन नवीन एक्सप्रेस वे परियोजनाओं को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को विस्तार देना आवश्यक है.

सेंगोल को लेकर सपा सांसद ने उठाए सवाल, CM योगी बोले- यह तमिल संस्कृति के प्रति नफरत

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान चार लिंक एक्सप्रेस-वे को लेकर प्रसताव मांगा और निर्देश देते हुए कहा कि इसका अध्ययन कर बेहतर कार्ययोजना तैयार करें. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को विस्तार देना अति आवश्यक है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. जिसकी लिंक फर्रुखाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक होगी.

एडवांस PRV वाहन फ्लैग ऑफ कार्यक्रम: CM योगी की यूपी 112 को सौगात, पुलिसकर्मियों को पहनाए AC हेलमेट

सीएम योगी ने कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पिछले 07 सालों में उत्तरप्रदेश ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. अगर 2017 की बात करें तो यहां सिर्फ 2 एक्सप्रेस-वे था. लेकिन आज की स्थिति में यहां 06 एक्सप्रेस-वे है. राष्ट्रीय राजमार्ग भी 07 वर्ष पहले की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं. जिसकी वजह से उत्तरप्रदेश को एक्सप्रेस-वे ने एक नई पहचान दिलाई है.

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र आएंगे मोहन भागवत, दो दिनों तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मायने?

सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाली गंगा एक्सप्रेस-वे को किसी भी स्थिति में दिसंबर तक आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें. ताकि इसका लाभ आम जनता को जल्द जल्द मिल सके. 2025 में होने वाले प्रयागराज कुंभ में देश-दुनिया के श्रद्धालुगण गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा का लाभ उठा सकें. इसके लिए कार्य में तेजी लाने अति आवश्यक है.