घोसी उपचुनाव में बीजेपी और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच आज बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के समर्थन में जनसभा करने सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी पहुंचे. जहां सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2005 में सपा सरकार में मऊ में दंगा हुआ था. कहीं यादवों की हत्या हुई कहीं दलितों की हत्या हुईय मैं गोरखपुर से सांसद था, मैंने लड़ाई लड़ी थी.
सीएम योगी ने कहा कि दंगावादियों को जवाब देने का काम हमने किया. असलहा लहराने वाला माफिया व्हील चेयर पर है. सपा के लोग पीडीए की बात करते हैं. हम लोग सभी के विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देखती है. भारत संकट के समय दुनिया के लिए खड़ा रहा. पीएम मोदी देश के सुख-समृद्धि की बात करते हैं. गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. 55 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के घर युवक की हत्या का मामला, मृतक के भाई ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत की गई हत्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक को आवास मिला. गरीबों के घर में एक-एक शौचालय बनवाया गया. जब केंद्र में कांग्रेस सरकार रही तो क्या किया. अब गुंडे, माफिया के अंदर डर है. पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. आज मोदी जी गरीबों के मसीहा हैं. सपा सरकार चीनी मिलों को बंद करती थी. हमारी सरकार चीनी मिलों को शुरू कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि हम लोग बुलेट ट्रेन से घोसी को जोड़ने आए हैं. दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं. हम लोग भव्य राम मंदिर बनाने वाले लोग हैं. दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देखती है. असलहा लहराने वाला माफिया व्हील चेयर पर है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के आवास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे के पिस्टल से चली गोली से हुई मौत
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक