लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महांकुभ 2025 को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को सीएम ने अक्टूबर महीने तक तैयारियाँ पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि 2025 में होने जा रहा महाकुंभ में स्वच्छता, सुरक्षा, सुविधा ही महाकुंभ का मानक होगा. सुविधा और सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए.

यूपी सरकार को पर्यटन में दिख रही अपार संभावनाएं, धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए बना रहे प्लान

दरअसल, उत्तप्रदेश के प्रयागराज में 2025 को महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. इनकी तैयारियों के लिए सीएम योगी ने अभी से अधिकारियों को दिशा- निर्देश दे दिए है. सीएम योगी ने सोमवार को हुए बैठक में कहा कि महाकुंभ के लिए पूरी दुनिया में उत्सुकता है. महाकुंभ भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा. जिसे हमें कई मेहनत से सफल बनाना होगा.

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2019 में प्रयागराज महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ था. इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक है. 2019 में मेले का क्षेत्र 3200 हेक्टेयर में फैला था. लेकिन इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में मेले का आयोजन किया है.

गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, महिला सहित 2 बेटियों की हुई मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

10 हजार कर्मचारी रहेंगे तैनात

प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 2025 में होने जा रहा है. जिसके लिए योगी सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. सीएम योगी इस बार के महाकुंभ में स्वच्छता, सुरक्षा पर विशेष फोकस कर रही है. महाकुंभ में श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए डेढ़ लाख से अधिक शौचालय की सुविधा करने वाली है. साथ ही 10 हजार कर्मचारियों को भी तैनात करने वाली है.