लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने PWD, पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है.

सीएम ने कहा कि योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए. उन्होंने विधानसभा स्तर तक हर कार्य में समन्वय बनाने को कहा. इस दौरान ग्रिड योजना और नगर निकायों को धनराशि दी गई. इस पर सीएम ने कहा कि अलग से दी गई धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी के विजन का असर : उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में नंबर वन, राम वन गमन पथ को मिलने जा रहा नया आध्यात्मिक आयाम

सीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल, जलनिकासी, सड़कों के निर्माण को गति दी जाए. हर विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल चिन्हित कर, ‘सेतुओं के निर्माण को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ से जोड़ें’. इस दौरान बैठक में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद करण भूषण, सपा से निकाले गए राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह मौजूद रहे.