आगरा.उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की है. आगरा जिले में पुलिस आयुक्त की ओर से 55 पुलिसकर्मियों को सीधे निलंबन की सजा दी गई. इससे महकमे में हड़ंकप मच गया है. प्रशिक्षु दरोगा परेशान हैं और अब किसी से लेनदेन की बात करना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। कई निलंबित पुलिसकर्मी खुद को निर्दोष बता रहे हैं. शुक्रवार को 3 पुलिस कर्मी DCP सिटी के सामने पेश हुए. वहीं मामले की जांच कराने की मांग की है.

पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने बताया

पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने के मुताबिक लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने पर किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ. कुछ पुलिस कर्मियों ने इसी माहौल का फायदा उठाना शुरू कर दिया. जबकि सभी को निर्देश थे कि फीडबैक सेल की नजर पुलिस पर रहेगी. 2 दिन में 55 पुलिस कर्मियों को भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों में निलंबित किया गया है. सबसे ज्यादा प्रशिक्षु दरोगा इस कार्रवाई में फंसे हैं। ऐसे में अब चौकियों पर आने वाली शिकायतों पर भी दरोगा सीधी कार्रवाई कर रहे हैं। किसी तरह की शिकायत नहीं हो जाए, इसका डर उन्हें सता रहा है. जब्कि दूसरी तरफ तीन पुलिस कर्मी DCP सिटी सूरज कुमार राय के समक्ष पेश हुए. दरोगा ने DCP सिटी के समक्ष अपना पक्ष रखा. कहा कि उनकी चौकी पर प्रतिदिन 2से 4 पासपोर्ट रिपोर्ट के मामले आते थे. वह रुपये लेते तो सभी आवेदक शिकायत करते. पासपोर्ट रिपोर्ट के लिए बीट सिपाही जाते हैं. पता नहीं उनका नाम किसने थाने से बता दिया. जिस आवेदक की शिकायत पर निलंबन हुआ है उससे पूछा जाए कि रुपये किसके हाथ में दिए थे. वहीं एक सिपाही ने कहा कि वह सीसीटीएनएस में तैनात है.पासपोर्ट से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसका नाम थाने से गलत नोट कराया गया है. एक अन्य सिपाही ने भी अपनी सफाई पेश की. DCP सिटी ने पुलिस कर्मियों को भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच कराएंगे। उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं होगा तो उनकी बहाली हो जाएगी।

होगा फेरबदल

बता दें कि चुनाव के बाद कमिश्नरेट में सफाई अभियान शुरू हो गया है। पिछले ढाई महीने में पुलिस कर्मियों के खिलाफ जो भी शिकायतें हुई हैं उनमें अब एक्शन लिया जाएगा. जल्द ही थाना प्रभारियों में भी फेरबदल होने के अटकलें लगाई जा रही है कि शहर से लेकर गांव तक के कई थाना प्रभारी अधिकारियों के निशाने पर आ गए है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक