लखनऊ। उत्तर भारत समेत यूपी में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. हीट वेव (Heat Wave) से प्रदेश में 23 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच हीट वेव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध हो.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि गांव हो या शहर, न हो अनावश्यक बिजली कटौती, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं. हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए.

UP Weather News: भीषण गर्मी से लोगों को मिल सकती है राहत, इन जगहों में आज बार‍िश के आसार, लखनऊ में टूटा 29 साल का रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं न हो पेयजल का अभाव, बाजार में/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करें. अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा, बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं.

Heat Wave Death: हीटवेव ने मचाया हाहाकार, यूपी में 23 लोगों की मौत

CM योगी ने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए. प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन हो. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H