अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेले को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास और वहां के दुष्प्रचार को लेकर अपनी आपत्ति जताई.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या की 13,000 एकड़ भूमि के तीन लोगों को आवंटित किए जाने की खबर पूरी तरह से गलत है और ऐसा कोई आवंटन नहीं किया गया. इसके अलावा धर्मपथ और रामपथ पर 3800 स्ट्रीट लाइट चोरी होने की खबर भी फर्जी थी, क्योंकि ये लाइटें वेंडर ने लगाई ही नहीं थीं और पैसा निकालने के लिए साजिश की गई थी. वेंडर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके आकाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – ‘ध्यान रखें मुख्यमंत्री जी! इस बार इन अभ्यर्थियों के साथ कोई साजिश हुई तो…’ सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर दी चेतावनी

अयोध्या को जानबूझकर किया जा रहा बदनाम – CM

मुख्यमंत्री योगी ने आरोप लगाया कि अयोध्या को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है और इस पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो दुष्कर्मियों का समर्थन करते हैं और जिन्होंने अयोध्या में निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने चेतावनी दी कि इन लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें सद्भाव से नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – ‘CM योगी ने भी माना था कि सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों की हुई अनदेखी’, जानिए OP राजभर ने ऐसा क्यों कहा ?

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 13 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए. इसके अलावा 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. सीएम ने 78 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खेल मंत्री गिरीश यादव, खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा और प्रमुख सचिव कार्मिक एम देवराज भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक