गोंडा. सीएम योगी आज गोंडा पहुंचे. यहां उन्हाेंने 1700 करोड़ रुपए की योजनाओं का लाेकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग पहले जिनको वोट देते थे वो राम के नाम से डरते थे. आपके त्योहार में कर्फ्यू लगाकर रोका जाता था. आज प्रदेश में आस्था और व्यापार सभी कुछ पूरी तरह सुरक्षित है.
गोंडा में महाराजा देवी बख्श सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनवाया जाएगा. अयोध्या का विकास होने से सबसे ज्यादा फायदा गोंडा को ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है. भारत का सम्मान बढ़ा है. आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो चुका है. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मोदी को तीसरा कार्यकाल दीजिए, भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
इसे भी पढ़ें – Mathura Lok Sabha Elections 2024: मथुरा लोकसभा सीट का स्वभाव भी श्रीकृष्ण की तरह है चंचल… जब अटल बिहारी की जमानत हो गई थी जब्त
सीएम योगी ने कहा कि देश के हर गरीब को मोदी सरकार आवास और स्वास्थ्य बीमा दे रही है. डबल इंजन की सरकार से देश का विकास हो रहा है. मोदी सरकार देश और सीमा की सुरक्षा कर रही है. उन्होंने मंच से फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए. सीएम योगी की जनसभा में कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री के मंच से गायब रहे. मंच पर गोडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के साथ सात विधायक व एक एमएलसी मौजूद रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक