लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवझ शिल्पग्राम में शुक्रवार को आम महोत्सव का शुभारंभ किया. जिसके बाद सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर आम कंटेंनर को लंदन और दुबई समेत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना किया. इस महोत्सव में करीब 800 किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजार से जोड़ना और आम के अलग-अलग स्वरूपों को जनता तक पहुंचाना है. महोत्सव में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, तकनीकी सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पवन सिंह की लोक प्रस्तुतियां भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें : ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो… कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, भक्तों में मची खलबली
महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले दिनों मुझे भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान के कार्यक्रम के दौरान राज्य के अलग-अलग जनपदों में जाने का अवसर मिला था. हमारी चिंता का विषय था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए कृषि को आधुनिक रूप से संपन्न करने में अपना सहयोग दे रहा है और उससे मुनाफा कमा रहा है. लेकिन मध्य, पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह सुविधा नहीं थी. बुंदेलखंड की अपनी स्थिति थी. उनके पास जल की कमी थी. लेकिन आज अर्जुन सहायक परियोजना जैसी परियोजनाओं के पूरा होने के कारण जल की बहुत बड़ी समस्या का वहां समाधान हुआ है.
सीएम ने आगे कहा कि हम लोगों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्या का समाधान किया है. जब हम लोग इन क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं तो हमें देख कर खुशी है कि जिस क्षेत्र में कभी एक फसल होती थी. वहां पर 2 फसल और जहां 2 फसल अन्नदाता किसान देता था वहां 3 फसल किसान देने का काम कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें