गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ किया’. इस दौरान सीएम ने आयोजन की सफलता एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं दी.

सीएम योगी ने कहा कि व्यक्ति की सबसे सही मार्गदर्शक और सच्ची साथी अच्छी पुस्तकें होती हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’ का आज शुभारंभ किया. साथ ही बच्चों एवं आंगनबाड़ी दीदियों को पुस्तकें भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया. पूर्ण विश्वास है कि यह महोत्सव विभिन्न प्रकार की रचनात्मक पुस्तकों का केंद्र बनकर पूर्वी उत्तर प्रदेश वासियों को अपनी रुचि की पुस्तक चयन करने और खरीदने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनेगा. आयोजन की सफलता एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें : ‘जनता की समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार…’, जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी 200 लोगों की फरियाद, कहा- शीघ्रता से करें निस्तारण

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘When citizens Read, the country Leads’ यानि जब लोग पढ़ते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है. डबल इंजन की यह सरकार वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए पुस्तकालयों की एक नई श्रृंखला खड़ी कर रही है.