कुशीनगर. खड्डा तहसील भवन का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र को सौगात दी हैं. खड्डा क्षेत्र जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर स्थित हैं, जो पहले पडरौना तहसील का हिस्सा था और लोग राजस्व के काम को लेकर लंबी दूरी तय कर पडरौना आते तहसील की लम्बी दूरी के वजह से किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता इस वजह से खड्डा को तहसील बनाने की मांग लंबे अरसे तक चलता रहा. जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों सहित भाकियू वर्षों से संघर्ष करता रहा है.

बता दें कि वर्ष 2011 में 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक खड्डा समर्थित सिंचाई विभाग के कैम्पस में लगातार पंचायत और सत्याग्रह चलाया गया. जिसको देखते हुए तत्कालीन डीएम और मंडलायुक्त ने खड्डा को तहसील बनाने की संस्तुति की थी, लेकिन संस्तुति के लम्बे अरसे बाद भी तहसील को लेकर सरकार से कोई निर्णय न होता देख 9 जून 2013 को पुनः खड्डा को तहसील बनाने की मांग पूराजोर पकड़ा और इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता खड्डा से जिला मुख्यालय तक की इस पदयात्रा भी की जिसमें युवाओं और प्रौढ़ लोगों के अलावा वृद्ध पुरुष और महिलाएं भी थीं, जिनके हाथ में लाठी और जुबान पर खड्डा को तहसील बनाने का नारा था और जिला मुख्यालय पहुंच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगें.

डीएम के इस आश्वासन पर कि शासन ने मांगों को गंभीरता से लिया है. भाकियू कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए धरना समाप्त कर दिया था वही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कप्तानगंज व खड्डा को तहसील बनाने की मांग लगातार समाजवादी पार्टी के हाटा के विधायक व सरकार मंत्री रहे राधेश्याम सिंह लगातार तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करते रहें. पार्टी के विधायक व मंत्री से हो रही लगातार मांग को लेकर अखिलेश ने गम्भीरता से लिया और खड्डा व कप्तानगंज को तहसील बनाने की घोषणा की सरकार के तीन साल पूरा होने से एक दिन पहले 14 मार्च 2015 को हाटा आए तत्कालिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले को कई सौगातें दी. जिसमें मुख्य रूप से बहुप्रतीक्षित कप्तानगंज व खड्डा तहसीलों के शुभारंभ की घोषणा करते हुए सीएम ने दोनों तहसील भवनों का शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य, आरक्षण का पालन करते हुए होंगे निकाय चुनाव – CM योगी

बजट देकर जल्द तहसील भवन बनने की कवायद तेज कर दी उसके बाद सिंचाई विभाग के भवन में तहसील कार्यालय चलता रहा. तहसील भवन निर्माण को लेकर लगातार मांग होती रही तब से लेकर लम्बे अरसे बाद खड्डा में तहसील भवन का निर्माण पुर्ण हुआ. इसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं. वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना हैं की संघर्ष का परिणाम रहा की आज क्षेत्र के लोगों को तहसील भवन मिल क्षेत्र को सौगात मिली हैं और तहसील में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी की भी परेशानियां दूर हुई और जनसुनवाई व लोगों के समस्याओं का समाधान पुर्ण रूप से हो सकेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक