गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम ग्रीड के अंतर्गत स्मार्ट रोड और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाए जाएं। गोरखपुर में 19 रैन बसेरे चल रहे हैं। जिनमें 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। हर महानगर, जिले में रैन बसेरे बनाए गए है। आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश में अलाव और रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।

19 रैन बसेरे वर्तमान में संचालित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। हर जनपद में व्यापक पैमाने पर रैन बसेरा बनाने, जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र और कंबल वितरण करने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। आज यहां मुझे रैन बसेरों का निरीक्षण करने और जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। गोरखपुर महानगर के अंदर कुल 19 रैन बसेरे वर्तमान में संचालित हैं।

READ MORE: UP Asst Professor Exam Cancelled: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा रद्द, भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर योगी सरकार सख्त

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम ग्रीड के अंतर्गत स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण करने का अवसर प्राप्त हुआ। सड़क निर्माण होने के बाद बार-बार खुदाई करने से बचाव होगा। यूटिलिटी डक्ट में जो भी सुविधाएं हैं, उसका जो भी विभाग उपयोग करेगा उसके लिए नगर निगम को किराया देना होगा। ये सालाना 2 करोड़ की आमदनी नगर निगम को कराएगी। इस तर्ज पर अन्य मार्गों का भी निर्माण होगा।