वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद वाराणसी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरण और संवाद व जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के साथ बाढ़ के संबंध में बैठक और प्रेस वार्ता की.

सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 47 टीमों को चौबीसों घंटे काम करने और बाढ़ और अत्यधिक बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो में देरी न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार राज्य के 18 जिलों में फैले 1,111 बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को राहत सामग्री भेज रही है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे तैनात रहें NDRF, SDRF और PAC की 47 टीमें

राज्य सरकार जिन 18 जिलों में सघन बाढ़ राहत अभियान चला रही है उनमें आगरा, औरैया, इटावा, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलिया, बांदा, कासगंज, कौशांबी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सीतापुर शामिल हैं. राज्य सरकार ने लगभग 964 राहत आश्रयों की भी स्थापना की है.