Mahakumbh 2025. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल वीके सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को महाकुंभ में आमंत्रित किया है. उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का महाआयोजन होने जा रहा है. सीएम योगी इस आयोजन को भव्य रूप देने में लगे हैं. इसी कड़ी में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी इस महापर्व का आमंत्रण दिया जा रहा है.
बता दें कि संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है. जो कि महाशिवरात्रि तक चलेगा. इस आयोजन को देखते हुए शासन प्रशासन इसे भव्य रूप देने में जुटा है. हालांकि अब सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है. जिसके बाद 13 दिसंबर से संगम नगरी में आस्था और आध्यात्म का महाकुंभ शुरु हो जाएगा. इसे लेकर देशभर के लोगों को न्योता भेजा जा रहा है. हर आमोखास को इस धार्मिक और सांस्कृतिक प्रसंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जब संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे वायसराय, पंडित मदनमोहन मालवीय से पूछा था खर्च, महामना बोले- ‘सिर्फ दो पैसे’
अब तक योगी सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम गणमान्य लोगों को न्योता भेज चुके हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, एमपी के सीएम मोहन यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ तमाम दिग्गजों को न्योता दिया है.
प्रचार-प्रसार में आया इतना खर्च
कुंभ के प्रचार के लिए सरकार ने रोड शो भी किया है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों में भी कुंभ का प्रचार किया गया है और लोगों को रोड शो के जरिए आमंत्रित किया गया है. प्रचार-प्रसार पर कुल 121 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार कराया गया था. महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए अखबारों/चैनलो/वेब संस्थानों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों का सहयोग लिया गया है. इसके लिए 40 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित था.