मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाल ली है. सीएम योगी लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आज मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की. लेकिन इस दौरान सपा पर भी निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

इसे भी पढ़ें- आजम खान के घर से निकले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा- मेरा जमींर जिंदा है, मैं जांच से नहीं डरता

दरअसल, सीएम योगी आज बुधवार को खतौली में एक जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर की धरती को नमन करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सचिव और गौरव जैसे युवाओं से क्रूरता हुई थी. कवाल का बवाल सपा का कलंक है. इतना ही नहीं, उन्होंने रालोद पर हमला बोलते हुए कहा कि अत्याचार के समय RLD के नेता कहां थे..? हिन्दू नौजवानों के खिलाफ साजिश हुई थी. दंगों के समय लोगों ने पलायन किया था, लेकिन विक्रम सिंह सैनी ने मजबूती से लड़ाई लड़ी.

इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने फिर BJP प्रत्याशी पर बोला हमला, रघुराज शाक्य को बताया बैलगाड़ी के नीचे का कुत्ता

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले यह धरती धर्म की धरती है. यह धरती शांति का संकेत देती है. पहले आस्था का सम्मान नहीं होता था, लेकिन बीजेपी ने आते ही कावड़ यात्रा शुरू करायी. हमारी सरकार ने शांति के साथ कावड़ यात्रा शुरू किया. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है.

इसे भी पढ़ें- सभी परंपराओं को तोड़ते हुए घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, खूब हो रही चर्चा

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक