बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. मामले को लेकर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि ‘कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन है. INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है.’
सीएम ने आगे लिखा है कि ‘याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं. बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी.’
इसे भी पढ़ें : राहुल की मौजूदगी में देश के प्रधानमंत्री को दी गई गाली! मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का आरोप, कहा- वैचारिक मतभेद स्वाभाविक है, लेकिन…
गौरतलब है कि राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इस बीच दरभंगा के सिमरी विठौली से यात्रा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बिहार कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है. इसे लेकर बिहार बीजेपी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. यात्रा में कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. यह मामला बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है, जहां भाजपा और सहयोगी दल कांग्रेस-राजद गठबंधन पर हमलावर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें