अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां गरम भोजन योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने हाथ से बच्चों को परोसकर खाना खिलाया. साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया. यूपी के 35 जनपदों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह योजना चलाई जाएगी.
मौके पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा अयोध्या श्री राम की नगरी है. इस योजना का शुभारंभ यहां से होने से बच्चों को श्री राम का आशीर्वाद मिलेगा. यह योजना बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के संयोजन से योजना संचालित होगी.
राममंदिर आंदोलन के अग्रणी संत और बड़ाभक्तमाल के बड़े महंत कौशल किशोर दास की इच्छा पर सीएम योगी अयोध्या आए हैं. साकेतवासी आचार्य रामशरण दास की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम और माता सीता को स्वर्णिम मुकुट, छत्र कुंडल और हार को अपने हाथों से पहनाएंगे. चांदी से बने आभूषणों में लगभग एक किलो सोने की परत लगाई गई है.
मामले में बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास ने बताया कि भगवान के स्वर्णिम मुकुट और कुंडल को मंदिर से जुड़े भक्तों के सहयोग से तैयार कराया गया है. भक्त अपने आराध्य को सोने-चांदी के आभूषणों में देखना चाहते थे. इसलिए सभी ने श्रीराम और माता सीता को सजाने की इच्छा जाहिर की. इन आभूषणों के निर्माण में चांदी के साथ एक किलो से ज्यादा सोना लगा है.