गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. कार्यक्रम में गोरखपुर एवं आसपास के जिलों से आए 500 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की.

मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादियों के पास स्वयं जाकर मुख्यमंत्री ने उनकी लिखित शिकायत ली. साथ ही जरूरी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. कुछ मामलों में उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

फरियादियों में अधिकांश शिकायतें जमीन-मकान पर कब्जे, जमीन की पैमाइश संबंधी, पुलिस पर कार्रवाई न करने संबंधी शिकायतों वाली थी. कुछ लोगों ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई. सीएम ने इस्टीमेंट बनवा कर कागजात अपने जिले के संबंधित जिलाधिकारी का मार्फत भेजने के निर्देश दिए, तो कुछ इस्टीमेंट बना कर लाए थे जिसे स्वीकार किया गया.

जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुबह 8 बजे से 9 बजे तक शामिल रहे. उनके साथ कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के विजयेंद्र पांडियन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.