नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. वहीं सीएम योगी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी शिष्टाचार मुलाकात की है. इस दौरान नितिन गडकरी ने सीएम योगी को यूपी में मिली बंपर जीत की बधाई दी.
बता दें कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंत्रियों से मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है. आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. दिल्ली में आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर या कहे आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है.
मुलाकात करने के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंअ से ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि ‘आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. ‘नए उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने में आपका विशिष्ट सहयोग प्राप्त हो रहा है. अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद!’