लखनऊ. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 3.0 की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को हुआ. जिसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सीएम योगी ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से तस्वीरों को भी साझा किया गया है. जिसमें कहा गया है कि शपथ ग्रहण के बाद अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया. बता दें कि यूपी कोटे से मोदी सरकार 3.0 में कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात के लिए समय मांगा है.

इसे भी पढ़ें – Modi 3.0 Cabinet : राजनाथ सिंह ने ली मंत्री के तौर पर शपथ, लखनऊ से तीसरी बार हासिल की है जीत

बता दें कि लोकसभा चुनावों में एनडीए को उत्तर प्रदेश में मात्र 36 सीटें मिली है. जबकि इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीटों पर जीत हास्य की. एक सीट आजाद समाज पार्टी के खाते में गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक