लखनऊ. पुलिस कांस्टेबल की गोली का शिकार हुए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. सुबह दस बजे अपने आवास पर हुई मुलाकात में सीएम ने मृतक की पत्नी को हरसंभव मदद और जल्द से जल्द सरकारी नौकरी का भरोसा दिलाया.

मृतक का परिवार सीएम से मिलने की मांग कर रहा था. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज सुबह दस बजे मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी, बच्चों औऱ साले विष्णु शुक्ला की सीएम से मुलाकात कराई. सीएम मृतक की बच्चियों से मिलकर बेहद भावुक हुए. उन्होंने बच्चियों को काफी देर तक अपने पास बुलाकर दुलार किया.

मुलाकात की सबसे खास बात ये रही कि कल्पना तिवारी से मुलाकात के तुरंत बाद सीएम ने प्रदेश के गृह सचिव औऱ डीजीपी को तलब किया. उन्होंने अब तक की जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ इन अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा के कई विधायक औऱ मंत्री खुलकर मृतक के पक्ष में सरकार से अपील औऱ मदद के लिए पैरवी कर रहे हैं. ताजा समाचारों के मुताबिक सीएम इस पूरे मामले पर खुद पैनी नजर रखे हैं.

अमित शाह ने सीएम औऱ डिप्टी सीएम को जमकर हड़काया

उधर हमारे दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस घटना पर सीएम योगी से खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है कि मामले को शांत किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद ही कल देर शाम को आनन-फानन में उप-मुख्यमंत्री मृतक के घर पहुंचे औऱ आज गोरखपुर से लौटने के बाद पीड़ित परिवार की मुलाकात सीएम से कराई गई.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FAB-lSwwzoo[/embedyt]