लखनऊ. CM Yogi On Bakrid: आने वाले त्योहारों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से ही स्थान चिन्हित होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो. विवादित और संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. उन्होने ये भी कहा कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो. इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिए कि नमाज एक निर्धारित स्थल पर ही हो. सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज नहीं होनी चाहिए.

एक्शन में CM योगी! अफसरों को दिए सख्त निर्देश, दिए गए CUG फोन को खुद रिसीव करें अधिकारी

आगामी 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है, जबकि जुलाई माह में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं. स्वाभाविक रूप से यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है. शासन-प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है.

यूपी के पानी से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यासः जल संकट से जूझ रहे टीकमगढ़ को मिलेगा जमरार बांध से पानी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन की मांग पर सीएम योगी का निर्णय

  • सीएम योगी ने बैठक में कहा कि जहां स्थानीय प्रशासन ने संवादहीनता बनाए रखी, वहां अप्रिय घटना की स्थिति बनी. हमें इनसे सीख लेते हुए सतर्क रहना होगा. थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं. लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं. पीस कमेटी की बैठक कर लें. मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे.
  • बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो. विवादित/संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो. हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए.
  • नमाज परंपरानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हों. सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए. आस्था का सम्मान करें लेकिन किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें. वीडियोग्राफी कराएं, ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए.
  • हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, अराजक तत्वों पर नजर रखें, यदि कोई शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता मिले तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए.
  • ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो. शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. हर दिन शाम के समय पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए.

13 नवनिर्वाचित MLC का आज शपथ ग्रहण, मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m