मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर थे. यूपी चुनाव के लिहाज से भी योगी का दौरा काफी अहम माना था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. साथ ही अन्य नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की. इन बैठकों को आगामी राजनीतिक रणनीतियों और संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के साथ मनोनीत होने वाले पार्षदों पर चर्चा हुई है.

इसे भी पढ़ें : युवाओं की कौशल क्षमता को मिली उड़ान, 8 सालों में 6 लाख हाथों को मिला काम, 12 लाख से ज्यादा को मिला प्रशिक्षण

बता दें कि सीएम शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचे. जिसके बाद शाम 5 बजे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद शाम 6.30 बजे योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. वहीं शाम 7.30 बजे उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने मिजोरम के राज्यपाल जनरल (से.नि.) डॉ. विजय कुमार सिंह से भी भेंट की.