गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को पीपीगंज के भरोहिया गांव स्थित पितेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पूजन के दौरान उनके साथ विधायक फतेह बहादुर सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर में पितेश्वरनाथ पर पूजन कर जलाभिषेक किया. इसके बाद भगवान शिव पार्वती का दर्शन कर पूजन किया. इस अवसर पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा जयसवाल, मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर, जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी, उपजिला अधिकारी कैम्पियरगंज अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, हियुवा के मीडिया प्रभारी अमित सिंह मोनू, हियुवा के जिला अध्यक्ष विजय शंकर यादव, दिनेश कुमार सिंह, जगदम्बा अग्रहरी, डा दीपक सिंह, शेष मणि त्रिपाठी, समेत काफी संख्या में भाजपा और हियुवा के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ के प्रांगण में पहुंचे. यहां उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्मित किए गए नए कक्ष का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दुबे ने पुष्प देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इस अवसर पर योगी ने लगभग दो सौ स्थानीय लोगों से मुलाकात की.