लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि भारतीय राजनीति के आजातशत्रु श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

सीएम ने आगे कहा कि अटल जी का 6 दशक का राजनीतिक सफर भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देता है. भारत के जीवन मूल्यों, आदर्शों, भारत के अंदर विकास का मॉडल कैसा होना चाहिए और वैश्विक मंच पर भारत और भारतीयता को कैसी प्रतिष्ठा दी जानी चाहिए, अटल जी पक्ष में रहे हों या विपक्ष में, उन्होंने सदैव इन बातों का ध्यान रखा.

इसे भी पढ़ें : Shri Krishna Janmashtami 2025 : श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाएंगे सीएम योगी, मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का करेंगे दर्शन पूजन

ये यूपी का सौभाग्य है कि उन्होंने यहां बलरामपुर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. लखनऊ का ये सौभाग्य है के वे पांच बार लगातार यहां से सांसद और प्रधानमंत्री के रूप में यूपी का प्रतिनिधित्व कर संसद में पहुंचे. उनका स्मरण ना केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी एक मार्गदर्शन है.